न्यूज़ीलैंड ने पहले टेस्ट के चौथे दिन ही वेस्टइंडीज को एक पारी और 134 रन से हराया. इसी के साथ कीवी टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत हो रही दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मेच में वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी 519 रन पर घोषित की. टीम से केन विलियमसन (251), टॉम लैथम (86) और काइल जैमीसन (51) ने दमदार पारी खेली. वही दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के रही वेस्टइंडीज की तीसरे दिन पहली पारी समाप्त हो गयी लेकिन फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में आधे से अधिक बल्लेबाज आउट हो गए.
Thanks for the Test @windiescricket 🤝 We’ll see you in Wellington for TEST 2 at the @BasinReserve 🏏#NZvWI #CricketNation pic.twitter.com/uFqCgdxTXR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 5, 2020
वेस्टइंडीज पहली पारी में 138 रन और दूसरी पारी में 247 रन ही बना सकी थी. इस मैच में कीवी कप्तान ने दोहरा शतक जड़ा. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 11 दिसंबर से वेलिंग्टन में खेला जायेगा.