कोरोना की वजह से ओलम्पिक को टाल दिया गया है। इतना ही नहीं कोरोना की वजह से खिलाडिय़ों को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
दरअसल कोरोना काल में खेलों की दुनिया पूरी तरह बंद पड़ी थी। हालांकि अब कुछ खेलों को बहाल कर दिया गया है लेकिन अब कई खेल अब तक शुरू नहीं हो पाए है।
ऐसे में कई खिलाड़ी अब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब स्थिति बदल रही है। खिलाड़ी अब दोबारा से टे्रनिंग शुरू कर रहे हैं।
टोक्यो ओलम्पिक के लिए भारतीय उम्मीद नीरज चोपड़ा ने अन्य भाला फेंक एथलीटों के साथ भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एक महीने की लम्बी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
इस कैम्प में एथलीटों नीरज, शिवपाल सिंह और अनु रानी भी शामिल है। इन खिलाडिय़ों ने टोक्यो ओलम्पिक को ध्यान में रखकर टे्रनिंग शुरू कर दी है।