यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा ले रही मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भले ही अपनी बीवी और बेटे से दूर है. फिर भी उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी वाइफ नताशा स्टैनकोविच और बेटे अगस्त्य की खूब याद आ रही है तो ये दोनों भी हार्दिक को खूब याद कर रहे है.
इस बीच नताशा स्टैनकोविच ने अपने बेटे के साथ और अकेले भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर काले रंग की ड्रेस पहनी इस तस्वीर तस्वीर साझा की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि काले रंग में बेहतर’.
सर्बियाई नागरिक, पेशे से मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविच ‘सत्याग्रह’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.
1 जनवरी 2020 को हार्दिक और नताशा की दुबई में सगाई के बाद मई के महीने में नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर पता चली थी. इन दोनों के बेटे अगस्त्य का जन्म 30 अगस्त 2020 को हुआ था जिसकी अब 3 महीने उम्र हो चुकी है.