एडिलेड । पहले टेस्ट में मिली पराजय से टीम इंडिया मुश्किलों में है। सीरीज के बाकी मैचों में विराट कोहली नहीं होगे जबकि उनकी गैर मौजूदगी में रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है।
उधर खबर है कि मोहम्मद शमी अब बाकी मैचों में नहीं खेल पायेगे। विराट की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट में 36 रन के अपने न्यूनतम स्कोर पर ढेर होकर करारी शिकस्त झेलना पड़ा है।
इस मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में एक और झटका लगा है और उनके हाथ में फ्रेक्चर होने की खबर है। इस वजह से वो अब बाकी मैचों में नहीं खेल पायेगे।
हालांकि अभी बीसीसीआई ने उनको लेकर कोई बयान नहीं दिया है। मोहम्मद सिराज को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।