आईपीएल में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएगे। पहले मुकाबले में मुम्बई की टक्कर हैदराबाद से होगी जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई का मुकाबला पंजाब से होगा। मुम्बई और हैदराबाद का मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। हैदराबाद की टीम में शायद आज भुवी को मौका मिले क्योंकि वो पिछले मैच में चोटिल हो गए थे।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोचक हो सकता है। दरअसल दोनों टीमों के पास शानदार खिलाड़ी मौजूद है। हालांकि हैदराबाद की टीम में राशिद खान की वजह से इस टीम को अन्य टीम से अलग करती नजर आ रही है।
हैदराबाद की टीम कम स्कोर का भी अच्छे से बचाव कर लेती है। दूसरी ओर मुम्बई की टीम में रोहित शर्मा, पोलार्ड और पांडेया के होने से काफी मजबूत लग रही है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नटराजन।