बार्सिलोना एफसी में अभी लियोनल मेसी के हटने को लेकर खासा विवाद हुआ था। ये मामला ठंडा पड़ गया था कि बार्सिलोना द्वारा अपनी टीम से लुइस सुआरेज को हटाए जाने के बाद स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। जानकारी के अनुसार बार्सिलोना के नए कोच रोनल्ड कोएमैन हाल ही में बोले थे कि सुआरेज उनकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।
इसके साथ ही बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड से उरुग्वे के स्ट्राइकर सुआरेज को ट्रांसफर करने के लिए 60 लाख यूरो (70 लाख डॉलर) का करार किया है।
इसके बाद भड़के मेसी ने सुआरेज के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो साझा की और अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा कि तुम्हें दूसरी टीम की जर्सी में देखना और उससे भी ज्यादा अजीब तुम्हारे खिलाफ खेलना होगा। तुम शानदार विदाई के हकदार थे। तुम क्लब के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर्स में से एक हो।