टेनिस इंटिग्रिटी इकाई (टीआईयू) ने यूक्रेन के टेनिस प्लेयर स्टेनिसलाव पोपलावस्की पर मैच सट्टेबाजी गतिविधियों का हिस्सा होने की वजह से आजीवन बैन लगा दिया है. टीआईयू ने बोला कि, पोपलावस्की 2015 और 2019 के बीच में कई अवसरों पर मैच सट्टेबाजी और ‘कोर्टसाइडिंग’ गतिविधियों में शामिल रहे.
‘कोर्टसाइडिंग’ में एक मुकाबले के लाइव स्कोर का डाटा सट्टेबाजी के उद्देश्य से तीसरे पक्ष को दिया जो प्रतिबंधित है. पोपलावस्की की एटीपी में टॉप रैंकिंग 440 रही थी. उन पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है और उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को स्वीकार लिया है.