गोलकीपर बर्न्ड लेनो द्वारा पेनाल्टी शूटआउट में किए दो शानदार बचाव के सहारे आर्सनल की टीम ने लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट में लिवरपूल को 5-4 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई। इस मैच में लेनो ने निर्धारित समय में भी शानदार गोलकीपिंग की। निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी। इसके बाद लेनो ने पेनल्टी शूटआउट में डिवोक ओरिगी और हैरी विल्सन के शॉट को रोक लिया।
वहीं आर्सनल से जो विलोक ने पेनल्टी पर निर्णायक दागा। अब अगले मैच में आर्सनल की पिछली चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से भिड़ंत होगी।
वहीं अन्य मैचों में दूसरे डिवीजन के क्लब स्टोक ने सैम वोक्स द्वारा पहले हाफ में हेडर पर किए एकमात्र गोल से एस्टन विला को 1-0 से मात दी। अब क्वार्टर फाइनल में टीम की टक्कर टोटेनहैम से होगी।
वहीं ब्रेंटफोर्ड ने फुल्हम को 3-0 से मात देकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी और अगले दौर में उसकी भिड़ंत न्यूकास्टल से होगी। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड और एवर्टन की टक्कर होगी।