कैनास्टोटा। विश्व हैवीवेड चैम्पयन फ्लायड मेवेदर, पूर्व हेवीवेट चैंपियन व्लादिमीर क्लिटश्चेको और महिला वर्ग सेलैला अली को लेकर अच्छी खबर आ रही है।
दरअसल इन खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी ‘हॉल ऑफ फेम ऐंड म्यूजियम’ के लिए चयनित किया गया है। 2021 की श्रेणी की घोषणा की गई जिसमें पूर्व ओलिंपिक चैंपियन आंद्रे वार्ड, एन वोल्फे, मारियन ट्रिमियार और डा मार्गेट गुडमैन का नाम शामिल है।
वहीं विभिन्न वर्गों में मरणोप्रांत चुने गए व्यक्तियों की बात की जाये तो इसमें लाइटवेट चैंपियन डेवी मूर, जैकी टोनावांडा, कट मैन फ्रेडी ब्राउन, मैनेजर-ट्रेनर जैकी मैकॉय, पत्रकार जार्ज किम्बाल और टीवी कार्यकारी जे लार्किन जैसे दिग्गज को शामिल किया गया है।
बताया जा रह है कि 13 जून को एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बता दे कि कोरोना की वजह से पहले टाल दिया गया था अब इस सम्मान समारोह में स्थगित पिछले साल की श्रेणी भी शामिल होगी।