कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बुधवार को आईपीएल-13वें सीजन में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ जीत का दावा ठोंकेगी। दोनों टीमें आईपीएल में सबसे ज्यादा मजबूत मानी जाती है। रोहित शर्मा की टीम को पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में मुम्बई की टीम आज जीत के लिए पूरा जोर लगा देगी।
अबु धाबी में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मुम्बई की टीम 2013 से कभी आईपीएल में पहला मुकाबला नहीं जीता है। दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करे तो मुम्बई और केकेआर के बीच 25 मुकाबले खेले गए है। मुम्बई ने 19 मैचों में जीत हासिल की है जबकि केकेआर को केवल छह जीतों से संतोष करना पड़ा है।
Epic chases ✅
Record-breaking performances ✅
Edge of the seat thrillers ✅Here's a recap of what one can expect when #MI takes on KKR!#OneFamily #MumbaiIndians #Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/H6U4GlEkuu
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 22, 2020
टीमें इस प्रकार हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मॉर्गन (उपकप्तान), शुभमन गिल, टॉम बेंटन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, निखिल नायक, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड
#MIvsKKR Pre-Match Press Conference:
"Russ has played the versatile role for many years at KKR. Hopefully, I’ll be able to aide that this year."
– @Eoin16#KKRHaiTaiyaar #IPL2020 pic.twitter.com/NaXT0DYFog
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 22, 2020
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, जेम्स पैटिंसन.