चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। रैना और हरभजन के टीम में न होने से चेन्नई पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
इतना ही नहीं इस टीम पर कोरोना का कहर भी टूटा था। दो खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए थे लेकिन एक और परेशानी में नजर आ रही है धोनी की टीम।
दरअसल तेज गेंदबाज केएम आसिफ ने यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान बायो-बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इसके लिए उन्हें छह दिन क्वॉरनटीन में बिताने पड़ सकते हैं।
क्या है नियम
- पहली बार नियम तोडऩे पर छह दिन के लिए बिना पेमेंट के दोबारा क्वॉरनटीन में रहना पड़ेगा।
दूसरी बार ऐसा करने पर दोगुना दिनों के लिए क्वॉरनटीन और इसके बाद एक मैच का सस्पेंशन शामिल है। - अगर खिलाड़ी तीसरी बार ऐसा करता है तो उसे टूर्नामेंट से हटा दिया जाएगा और इसके बदले टीम को रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा।
- बताया जा रहा है कि आसिफ के कमरे की चाभी नहीं मिल रही थी। इस वजह से उसे खोजने के लिए रिसेप्शन पर जाना पड़ा और इस वजह से उन्होंने नियम को तोड़ा है, क्योंकि रिसेप्शन टीम के लिए तय बबल के अंदर नहीं आता है। अब देखना होगा कि चेन्नई इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है।
- इस पर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन (K Vishawanathan) ने सफाई देते हुए इस आरोप को सरासर गलत बताया है।