नयी दिल्ली। यूएई में 19 सितम्बर से शुरू होने वाले आईपीएल की फ्रेंचाइंजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को अपने तेज गेंदबाज हैरी गुर्नी के कंधे की चोट के चलते बाहर होने से झटका लगा है। गुर्नी ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए आठ मैच में सात विकेट लिए थे।
नॉटिंघमशायर क्लब से काउंटी क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गुर्नी ने बताया कि वह कंधे की चोट के चलते यूएई नहीं जा सकेंगे। मेरा कंधे का ऑपरेशन अगले माह होगा। चोट के चलते इंग्लैंड में होने वाले टी-20 ब्लास्ट से भी बाहर होने वाले गर्नी ने नॉटिंघमशर की वेबसाइट पर कहा कि पहले ही क्रिकेट शुरू न होने से काफी निराशा थी और उस पर से इस चोट ने इंतजार बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष क्रिकेट शुरू होने का इंतजार करने के बाद अब मैं आईपीएल व टी-20 ब्लास्ट में हिस्सा न ले पाने के चलते उदास हूं।
वहीं नॉटिंघमशर के मुख्य कोच पीटर मूर्स ने कहा कि गुर्नी का बाहर होना हमारे लिए गहरा झटका है क्योंकि उनमें वो किसी भी टी-20 टीम में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत हैं।