देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस वजह से खेलों की दुनिया काफी प्रभावित है। ओलम्पिक भले ही अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है लेकिन अभी कई खिलाड़ी ओलम्पिक में क्वालीफार्ई नहीं कर सके हैं। उन्हें आने वाले समय में काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
कोरोना के चलते कैंप का आयोजन करना भी मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अभी हाल में हॉकी और कुश्ती के कुछ खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे।
The construction of hostel for our shooting boys and girls in Dr Karni Singh Shooting Range is in full swing. Best possible facilities are getting fully ready for India's top athletes. The grassroot development is also being given priority. https://t.co/HIkZ0aJmT9 pic.twitter.com/RQP0OPIezW
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 9, 2020
इस वजह से खिलाड़ी काफी डरे हुए है। बात अगर निशानेबाजी की जाये तो यहां भी कोरोना का खौफ साफ देखा जा सकता है। भारतीय राइफल संघ ने ओलम्पिक को ध्यान में रखकर एक शिविर का आयोजन एक अगस्त से करना चाहा था लेकिन कोरोना की वजह से उसे आगे के लिए टालना पड़ गया है।
उधर खेलमंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को भारतीय निशानेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय निशानेबाज अपनी घरेलू रेंज से बाहर गए बिना अभ्यास कर सकेंगे और उन्हें उपकरण घर बैठे उपलब्ध कराए जाएंगे। रीजीजू ने ट्वीट किया, डॉक्टर कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर सुविधाओं का जायजा लिया।
अभ्यास शुरू हो चुका है और स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं। शीर्ष निशानेबाजों को उनके घर पर सर्वश्रेष्ठ स्तर के उपकरण मुहैया कराये जाएंगे।