लखनऊ। पहला श्री जगन्नाथ क्रिकेट कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला श्री जगन्नाथ ग्राउंड में खेला गया। फाइनल मैच में जीपी क्रिकेट क्लब ने लेखा हेड क्वार्टर को 5 विकेटों से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। रविवार को हुए मैच में लेखा हेडक्वार्टर ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 101 रन बनाए।
पीयूष कुमार ने 30 और अखिलेश सिंह ने 12 रनों की पारी खेली। जीपी क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजों ने सटीक धारदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। मैन ऑफ द मैच रहे प्रदीप वर्मा ने सेमीफाइनल की तरह ही सटीक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। साथ में अरविंद मिश्रा ने भी अपने निर्धारित 4 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और मात्र 2 रन देकर दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपी क्रिकेट क्लब ने 17 .1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। हिमांशु वार्ष्णेय नाबाद 29 और रामप्रकाश ने 16 रनों का योगदान किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि मनोज यादव ने पुरस्कृत किया।