कोरोना काल में यूएई में 19 सितम्बर से होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सामने मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दो प्लेयर्स सहित 13 स्टाफ कोरोना पाजीटिव मिले जिसके चलते भाग लेने वाले प्लेयर्स में खौफ पसर गया है. इसी बीच आईपीएल का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हो सका है.
हालांकि इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घोषणा की थी कि शेड्यूल चार सितम्बर को सामने आएगा लेकिन जब ऐसा नहीं हो सका तो यूजर ने इस पर जमकर ट्रोलिंग की.वैसे ये तय नहीं कि अब शेड्यूल कब जारी होगा.
Schedule of IPL 2020 that starts from 19th September in UAE will be released tomorrow: IPL chairman Brijesh Patel pic.twitter.com/NHnGZzohQS
— ANI (@ANI) September 5, 2020
इस बारे में एएनआई की रिपोर्ट है कि आईपीएल का शेड्यूल अब रविवार (6 सितंबर) को जारी होगा.वैसे बीसीसीआई या आईपीएल ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि शेड्यूल कब जारी होगा.
ये भी पढ़े :
IPL : बीसीसीआई नहीं जारी कर सका शेड्यूल, यूजर्स ने ऐसे दिया जवाब
बोले गांगुली-इस दिन जारी होगा आईपीएल का शेड्यूल
वैसे आईपीएल पहले इस साल 29 मार्च से भारत में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आयोजन टल गया था.फिर बीसीसीआई ने इसके विदेश में आयोजन की तैयारी की. इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक यूएई में होगा. इस बार मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे.