तमाम कयासों के बीच आखिरकार आईपीएल कल से शुरू हो गया। पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुम्बई को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से स्टेडियम में दर्शक नहीे थे लेकिन मैच के दौरान खूब शोर सुनाई पड़ रहा था।
दरअसल फ्रेंचाइजी टीमों ने पूर्व में रिकॉर्ड किए गए दर्शकों के शोर से माहौल को गुंजायमान रखा। इसी कृत्रिम शोर के बीच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में मुकाबला हुआ. साथ ही मैच के दौरान विशाल स्क्रीन पर ‘वर्चुअल’ चीरयलीडर्स भी अपनी भूमिका निभाती दिखीं।
इस वजह से कही से भी दर्शकों की कमी महसूस नहीं हुई। मैच शुरू होने के वक्त मैदान में 22 खिलाडिय़ों के साथ-साथ , स्टाफ, सुरक्षा और कुछ अन्य लोग वहां मौजूद थे लेकिन आगाज शानदार रहा।
इस मैच को देखने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष और अन्य आधिकारी भी मौजूद थे। सभी लोगों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी पर बैठे थे। कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना काल में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग भी शुरू हो गई है।