कोरोना में इस बार यूएई में 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल के लिए सभी टीम यूएई पहुंच गयी है इसी बीच हाल ही में पापा बने मुंबई इंडियंस में हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे की फोटो शेयर की है. हालांकि हार्दिक आईपीएल के चलते अपनी वाइफ और बेटे से दूर है. वैसे मुंबई इंडियंस एकमात्र ऐसी टीम है जिसने प्लेयर्स को अपनी फॅमिली को साथ लाने की मंजूरी दी है.
इसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका और बेटी समायरा के साथ यूएई पहुंच गए हैं. वैसे 19 सितंबर को पहला आईपीएल मैच पिछली विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हो सकता है. वैसे 21 अगस्त को मुंबई इंडियंस टीम यूएई के लिए निकली थी. हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल भी मुंबई इंडियंस टीम में हैं.
वैसे क्रुणाल अपनी वाइफ के साथ यूएई आए हैं लेकिन हार्दिक ने ऐसा नहीं किया. वैसे हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था जिसका बाम के बाद अगस्त्य रखा गया था. फिर हार्दिक ने अपने बेटे की पिक्स इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा जैसा बाप वैसा बेटा. इस पिक्स में फिल्टर के इस्तेमाल से अगस्त्य के चेहरे पर रंगीन चश्मा लगा है जिसमें चेन भी लगी है.