कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में इस बार यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा ले रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस टीम के दो खिलाड़ी सहित 13 स्टाफ के कोरोना संक्रमित मिलने के चलते क्वारंटाइन पीरियड बढ़ने से प्रैक्टिस पर ग्रहण लग गया था।
हालांकि सीएसके द्वारा शेयर की गई एक फोटो में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी क्वारंटाइन पूरा करने के बाद शेन वॉटसन के साथ दिखे हैं। दूसरी ओर टीम की प्रैक्टिस के बारे में सीईओ कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने शुक्रवार से टीम के ट्रेनिंग शुरू करने की जानकारी दी। हालांकि कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ अभी आईसोलेशन में रहेंगे।
वैसे सीएसके को ट्रेनिंग शुरू करने की अनुमति कोरोना पाजिटिव पाए गए उसके सदस्यों की तीसरे दौर की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। हालांकि कोरोना पाजिटिव मिले सदस्यों का क्वारंटाइन पूरा होने के बाद दो बार जांच होगी। इन जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर ही उन्हें लीग के लिए अनुमति मिलेगी।
बताते चले कि पिछले सीजन में उपविजेता रही सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन खिताब जीते हैं। हालांकि अब तक चार बार आईपीएल खिताब जीत चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली पिछली विजेता मुंबई इंडियंस इस बार अपने पांचवें खिताब की तलाश में उतरेगी।