यूएई में 19 सितम्बर से कोरोना काल में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान तब सबकी चिंता बढ़ गयी थी जब चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम में शामिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सहित 13 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे. ये सभी 14 दिन के आइसोलेशन में हैं.
इस बारे में टीम सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि इन सब की ताजा रिपोर्ट निगेटिव हो गयी है. इसके चलते सीएसके टीम के अन्य सदस्य 5 सितंबर से ट्रेनिंग कर सकते है. इस सभी की सोमवार को हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव मिला था. विश्वनाथन के अनुसार इन 13 सदस्य की तीन सितंबर को कोरोना की जांच होगी.
उन्होंने ये भी कहा कि दीपक और ऋतुराज 14 दिन के आइसोलेशन के बाद दो और टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर ही ट्रेनिंग कैंप से जुड़ सकेंगे. जानकारी के अनुसार सीएसके टीम के अन्य मेंबर्स को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव रही है. विश्वनाथन ने साथ में ये भी कहा कि चाहर और ऋतुराज के साथ संक्रमित मिलने अधिकांश लोग सीएसके सोशल मीडिया टीम या अन्य स्टाफ का हिस्सा हैं.
इसी बीच सीएसके की चिंता बढ़ गयी है क्योंकि एक तो सीनियर क्रिकेटर सुरेश रैना पारिवारिक त्रासदी के चलते आईपीएल छोड़कर वापस आ गए है तो हरभजन भी अभी चेन्नई नहीं पहुंचे है. वैसे सीएसके ने रैना की जगह दूसरा विकल्प नहीं मांगा है.