कोरोना महामारी के चलते इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन जब भारत में नहीं हो सका जिसके चलते बीसीसीआई अब इस लीग का आयोजन यूएई 19 सितम्बर से करा रहा है लेकिन अभी भी मुशकिल कम नहीं हो रही है. पहले तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दो प्लेयर्स सहित 13 लोग कोरोना पाजीटिव निकले.
फिर आयोजन से जुड़े एक बीसीसीआई पदाधिकारी की रिपोर्ट पाजीटिव मिली. हालांकि अब संक्रमण का दायरा दूसरी टीमों में फ़ैल रहा है.इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स ने पुष्टि की है कि उनके सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव है.हालांकि इसी बीच बीसीसीआई ने आज शेड्यूल भी जारी कर दिया. इस बार आईपीएल के मैच यूएई में दुबई, अबुधाबी और शारजाह में होंगे.
इसके अनुसार पहला मैच अबुधाबी में 19 सितम्बर को पिछली चैंपियन मुंबई इंडियन्स और उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. इसके साथ दुबई में पहला मैच 20 सितम्बर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा. इसके साथ शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच होगा.