नई दिल्ली। कोरोना काल में आईपीएल का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि भारतीय खेल प्रेमी काफी निराश है कि इस साल आईपीएल उनके देश में नहीं हो रहा है। कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल को यूएई में कराने का फैसला किया है।
कोरोना की वजह से खेलों की दुनिया भले ही बहाल हो गई हो लेकिन जो भी मुकाबले हो रहे हैं, उसमें दर्शकों की इंट्री बैन है। बात अगर आईपीएल की की जाये तो 19 सितम्बर से आईपीएल शुरू हो रहा है। इसका आयोजन शारजाह, दुबई और अबु धाबी में किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक शुरुआतीत मुकाबलों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है लेकिन अब खबर मिल रही है कि 10 अक्टूबर के बाद दर्शकों को मैच देखने की इजाजत मिल सकती है। कहा जा रहा है कि स्टेडियम में 30 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि इसको लेकर बातचीत चल रही है।
अब देखना होगा कि क्या सच में स्टेडियम में दर्शकों को मैच देखने की इजाजत मिलती है। बता दें कि अभी हाल में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में दर्शकों की इंट्री पर बैन लगा हुआ था जबकि पाकिस्तान और इंग्लैंड सीरीज भी दर्शकों के बगैर खेली गई थी।