आईपीएल के 13वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में पराजित कर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है लेकिन दिल्ली की इस जीत पर सवाल उठ रहा है।
शॉर्ट रन की वजह से पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा है। दरअसल मामला 19वें ओवर का है। रबाडा की तीसरी गेंद को मयंक अग्रवाल कवर क्षेत्र में खेलकर तेजी से दो रन के लिए भागे, लेकिन एक रन ही मिला… क्योंकि पहले रन को फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने शॉर्ट रन करार दिया।
लेकिन रिप्ले में अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठ रहा है। रिप्ले में देखा जा सकता है कि ऐसा कुछ भी नहीं था। इस वजह से अम्पायर के फैसले पर सवाल उठ रहा है। पूर्व क्रिकेटरों ने अम्पायर के फैसले को गलत बताया है।
For your information! pic.twitter.com/PvcOjBVR4W
— KXIP Fans Community (@KXIPCommunity) September 20, 2020