यूएई में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को हुए मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलौर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को दस रन से मात दी थी। हालांकि इस हार के साथ हैदराबाद टीम को एक और झटका लगा जब इस मैच में टीम के हरफनमौला मिशेल मार्श को एड़ी में चोट लग गयी।
हालांकि इस बारे में टीम प्रबंधन ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन टीम के सूत्र के अनुसार मार्श के ऊपर आईपीएल के इस सीजन से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है। टीम से जुड़े एक सूत्र के अनुसार यह गंभीर चोट हो सकती है लेकिन यह पक्का नहीं कहा जा सकता कि क्या मार्श आगे के मैचों में खेल पाएंगे लेकिन इस हरफनमौला के बाहर होने पर मोहम्मद नबी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। हालांकि ऐसा होने पर हैदराबाद के लिए भारी हो सकता हैं।
इस मैच में जब कप्तान डेविड वॉर्नर ने मार्श को पांचवां ओवर करने के लिए गेंद दी लेकिन चार गेंद फेंकने के बाद गेंदबाजी नहीं कर सके थे। मार्श ने अपने दूसरी गेंद पर आरोन फिंच की ड्राइव रोकने की कोशिश की लेकिन उनका पैर मुड़ गया था। फिर भी उन्होंने किसी तरह दो गेंद और फेंकी। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी भी की। हालांकि 10वें नंबर पर मार्श के चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता था। यहीं नहीं कप्तान डेविड वॉर्नर ने मार्श को सराहते हुए कहा कि उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए दर्द के बावजूद बल्लेबाजी की।