इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया. इस मैच में दिल्ली के शिखर धवन (नाबाद 106, 61 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) में शतक मार कर आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए . इससे पहले शिखर ने 17 अक्टूबर को सीएसके के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेलते हुए शतक जड़ा था.
धवन ने मुंबई इंडियस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद सीएसके और पंजाब के खिलाफ ये शतकीय पारी खेली थी. हालांकि इस मैच के बाद धवन के नाम कई रिकॉर्ड हो गए है. धवन ने पारी के 13वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का मारा और आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हो गए.
5000* runs for @SDhawan25 in IPL.
He is the 5th player to reach the milestone and 4th Indian to achieve this feat.#Dream11IPL pic.twitter.com/ZOm1ix6ORm
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
इसके साथ शिखर (5044) आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर है. धवन के नाम अब 5044 रन दर्ज हैं. इस list ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (5759 रन) पहले, सुरेश रैना (5368 रन) दूसरे, मुंबई इंडियस कप्तान रोहित शर्मा (5158 रन) तीसरे आयर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (5037 रन) पांचवे स्थान हैं.
इसके साथ में धवन ने लगातार चार पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाये है. इस लिस्ट में विराट कोहली (2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और केन विलियमसन (2018 में सनराइजर्स हैदराबाद) भी हैं.