दुबई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीद कायम रखी है. इस मैच में हैदराबाद की जीत में वॉर्नर (66) और साहा (87) का अहम योगदान रहा. इस मुकाबले में साहा की कमर पर चोट लगना हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका है.
हालांकि वॉर्नर ने उम्मीद जताई कि साहा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं होगी. वैसे विजय शंकर हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हुए है. वॉर्नर के अनुसार जॉनी बेयरस्टो को बाहर कर साहा को जगह देना थोडा मुश्किल भरा था. वॉर्नर ने कहा- साहा का पावरप्ले में स्ट्राइक रेट बढ़िया था.
वॉर्नर के अनुसार दिल्ली से पिछले मुकाबले में हमने डिफेंड की कोशिश की. दिल्ली के खिलाफ राशिद खान ने 4 ओवर में केवल 7 रन देकर तीन विकेट झटके और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. वार्नर ने कहा कि अब हमें शारजाह में दो मैच खेलने है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ये दोनों मैच जीतने होंगे.