मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 53) के आतिशी अर्धशतक के बाद कैगिसो रबाडा (चार ओवर में 24 रन, चार विकेट) की गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 59 रन से मात देकर सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की .
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन बनाये. जवाब मेंआरसीबी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. टीम से कप्तान विराट कोहली (43) ने सर्वाधिक रन बनाये.
दिल्ली कैपिटल्स से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शा (42 रन, 23 गेंद, पांच चौके, दो छक्के ) और शिखर धवन (32) ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 68 रन की साझेदारी की.मोहम्मद सिराज ने पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स कैच कराया. इसुरु उदाना ने धवन (32 रन) पर आउट किया. इस समय दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 82 रन था.
कप्तान श्रेयस अय्यर 11 रन ही बना सके. उनका विकेट मोइन अली को मिला. फिर मार्कस स्टोइनिस ने 26 गेंदों पर छह चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन जोड़े जबकि पंत ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाये. आरसीबी से पहला मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटकाए.
दिल्ली की पांच मैचों में चौथी जीत है और उसने आठ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है. वही आरसीबी की पांच मैचों में दूसरी हार है और उसके साथ में छह अंक हैं.