बेन स्टोक्स (50) और संजू सैमसन (48) की दमदार बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से मात दी. अबू धाबी में हुए मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए.
जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स से ओपनर बेन स्टोक्स (50 रन, 26 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने तूफानी पारी खेली.
It's getting a tad interesting here at the Points Table. What are your predictions for the playoffs?#Dream11IPL pic.twitter.com/xcXTYIpWdg
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
स्टोक्स का विकेट गिराने के बाद संजू सैमसन (48 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) , कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, 5 चौके) और जोस बटलर (नाबाद 22 रन, 11 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का) ने राजस्थान को जीत दिलाई. पंजाब से अश्विन और जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला. हालांकि पंजाब को गेंदबाजो के रन लुटाने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
इससे पूर्व पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनदीप सिंह (0) आर्चर की ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हुए. फिर क्रिस गेल (99 रन, 63 गेंद, 6 चौके, 8 छक्के) और केएल राहुल (46 रन, 41 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) ने 120 रन की शतकीय साझेदारी की जिससे टीम का स्कोर 185 रन हुआ. क्रिस गेल का रियान पराग ने उनका कैच टपका दिया जिससे गेल ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद एक बार और कैच छूटने पर गेल को दूसरा जीवनदान मिला. गेल ने टी-20 में 1000 छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस मामले में 690 छक्के के साथ वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड दूसरे पायदान पर है. पंजाब के पॉवरप्ले में 53 रन बने. वही राहुल का विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन ने 22 रन जोड़े. क्रिस गेल को आर्चर ने आउट किया.राजस्थान से आर्चर और स्टोक्स को दो-दो विकेट मिले.
That's that from Match 50.@rajasthanroyals WIN by 7 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/ILJXeG6JRm
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब 12 अंक के साथ बेहतर रन रेट के चलते चौथे पायदान पर है जबकि राजस्थान 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक के साथ 5वें पायदान पर है. वैसे अब प्लेऑफ के लिए नेट रन रेट का भूमिका अब अहम रहेगी. बहरहाल आज की हार से पंजाब के लगातार पांच मैचों की जीत के सिलसिले पर ब्रेक लग गया.