पिछले दो मैच जीत चुकी राजस्थान रायल्स आज शाम को जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलने को उतरेगी तो टीम की निगाह लगातार तीसरी जीत पर होगी। वैसे इन दोनों टीमों का आपसी रिकार्ड देखे तो आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक इन दोनों टीमों ने 20 मैच खेले है।
इनमें से राजस्थान ने दस मैच जीते है जबकि केकेआर ने भी दस मैच जीते है। इसमें दो मैच-केपटाउन 2009 और आबू धाबी 2014 में टाई भी रहे जिसमें सुपर ओपर में राजस्थान जीता था। यानि दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ रिकार्ड 10-10 है। ऐसे में दोनों टीमों ने अब 10.10 मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ जीते हैं। वैसे पिछले दो मैच जीत चुकी राजस्थान का हौसला इस मैच के लिए बुलंद है। उसने पंजाब के खिलाफ रिकार्ड 224 रन से जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे होगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान व विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान।
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशन थॉमस, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रेयान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय।