युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड की 72 रन की शानदार पारी और सर रवींद्र जडेजा की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्कों सहित नाबाद 31 रन की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को गुरुवार को छह विकेट से हराकर आईपीएल मुकाबला जीत लिया
चेन्नई की 13 मैचों में यह पांचवीं जीत है लेकिन वह तालिका में आखिरी स्थान पर है। कोलकाता को 13 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
कोलकाता की हार के साथ मुंबई इंडियंस ने अब आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में जगह बना ली है। कोलकाता के लिए इस हार से स्थिति बिगड़ गयी है।
कोलकाता को एक नवम्बर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतना होगा और साथ ही दूसरी टीमों के परिणाम पर नजर रखनी होगी। चेन्नई का आखिरी मुकाबला एक नवम्बर से किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।