इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने केकेआर को 5 विकेट से मात दी थी. इस मैच में आरसीबी की जीत में मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
सिराज अब आईपीएल के किसी एक मैच में दो मेडन ओवर करने वाले पहले गेंदबाज बन गए है. सिराज ने दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को आउट किया. फिर अपने अगले ओवर में सिराज की गेंद पर टॉम बैंटन (10) विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच थमा बैठे. उन्होंने ये दोनों ओवर मेडन किये थे.
वैसे अबू धाबी में हुए मैच में सिराज ने अपने स्पेल में एक समय दो ओवर में दो मेडन देकर तीन विकेट लिए थे. इसी का कमाल है कि केकेआर से चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. इस मैच में सिराज का स्पिनर युजवेंद्र चहल (15 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (14 रन देकर एक विकेट) ने बखूबी दिया था.
वैसे कल के मैच में केकेआर ने 84 रन बनाये थे जो आईपीएल में इस सीजन का सबसे कम स्कोर है. ये केकेआर का इस लीग में दूसरा सबसे कम स्कोर है.इससे पहले केकेआर ने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में 67 रन बनाए थे. इसी के साथ आईपीएल में तीसरी बार केकेआर तिहरे अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है.