आईपीएल में आज राजस्थान की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी। दोनों टीमों की बात की जाये तो राजस्थान ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी लेकिन बाद में उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा हँ।
पिछले दो मुकाबले में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में मुम्बई के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। मुंबई की टीम इस समय काफी मजबूत लग रही है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले, कहा कि टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद पिछले दो मैच हमारी योजना के मुताबिक नहीं रहे
मुझे हालांकि लगता है कि टी-20 क्रिकेट कभी-कभी ऐसा होता है. हमें दोनों मौकों पर विपक्षी टीमों ने द्वारा चौंका दिया था। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि इस मैच में वो रन बनायेगे। मैं पिछले दोनों मुकाबलों में नाकाम रहा।
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पेटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह