इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार शाम जब कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा तो दोनों ही टीमों को इस लीग में अपनी पहली जीत की तलाश होगी। वैसे इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 17 मैच में केकेआर ने दस और सनराइजर्स ने सात मैच जीते है लेकिन फिर भी दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर को वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम के खिलाफ संभल कर खेलना होगा।
कोलकाता की ओर से जमैकन आलराउंडर रसेल के साथ ईयोन मोर्गन पर सबकी निगाह होगी। वहीं यूएई की धीमी पिच पर स्पिनर सुनील नरेन से गेंदबाजी शुरू कराने की दरकार होगी। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद भी वापसी का दम रखती है। वैसे पहले मैच में वार्नर के रन आउट होने के बाद मध्य क्रम भी कमजोर दिखा था।
टीम जीत के लिए आखिरी पांच ओवर में जरूरी 43 रन की जगह 32 रन ही बना सकी और मैच हार गयी थी। वहीं चोटिल मिशेल मार्श को जगह जेसन होल्डर को मौका मिल सकता है। वहीं चोटिल केन विलियमसन का अभी खेलना पक्का नहीं है। सनराइजर्स से गेंदबाजी का दारोमदार एक बार फिर राशिद खान और मोहम्मद नबी पर होगा।
यह मैच अबू धाबी में शाम 7ः30 बजे से होगा। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 49 रनों से हराया था जबकि आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बेंटन।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडेय, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी.संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी, जेसन होल्डर।