पिछले दो मैचों में मिली हार से परेशान विराट कोहली की टीम शनिवार की शाम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर जीत का दावा ठोंकेगी।
रॉयल चैलेंजर्स की टीम के लिए यह मुकाबला अहम है। प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स की टीम को यह मुकाबला जीतना होगा जबकि हैदराबाद की टीम पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की है और इस समय अच्छी लय में नजर आ रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, इसुरु उदाना, मोइन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा , संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।