इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक शानदार खेल दिखाने वाली दो टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों के पास एक दूसरे से आगे निकलने का अच्छा मौका होगा। अनुभवी विराट के सामने युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी की अच्छी परीक्षा होने वाली है।
दोनों टीमें अच्छी खासी मजबूत है। विराट कोहली अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछलेग मैच में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ लय पकड़ ली थी।
ऐसे में दिल्ली के लिए मुश्किले बढ़ सकती है। दूसरी ओर अय्यर भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में 38 गेंदों पर 88 रन बनाये। उनके अलावा पृथ्वी सॉव ने 66 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 18 रन से हराया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम ज़म्पा।
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमेयर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।
मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।