दिल्ली कैपिटल्स पिछले दो मैचों की हार को भुलाकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
अगर दिल्ली आज का मैच जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर हैदराबाद के लिए भी यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। अगर वो आज का मैच हार जाता है तो टूर्नामेंट में बाहर हो सकता है।
कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार के बाद दिल्ली को अब अपने अंकों की संख्या 16 पर पहुंचाने के लिये दो अंक की दरकार है। ऐसे में आज का मैच जीतकर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेगा। सनराइजर्स अभी सातवें नम्बर पर है और उसके लिए जीत जरूरी है।
टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नार्जे, डैनियल सैम्स।
मैच शाम भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से शुरू होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।