आईपीएल में अभी तक चेन्नई ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। रैना की कमी इस टीम को खल रही है। रैना के न होने से चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम बेहद कमजोर लग रहा है।
इसका नतीजा यह रहा कि चेन्नई की टीम इस आईपीएल में उतनी सफल नजर नहीं आ रही है जितनी की उम्मीद की जा रही थी। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दस रन से हरा दिया। इस मैच में जाधव को रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो से पहले भेजा गया। इसको लेकर चेन्नई की टीम कड़ी आलोचना हो रही है।
अब कोच फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमें लगा कि केदार स्पिन को बखूबी खेलता है और रन बना लेगा जबकि जडेजा फिनिशर का काम करेगा । लेकिन ऐसा हुआ नहीं और हमें काफी आत्ममंथन करना होगा ।
कोच ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने मैच पर से पकड़ गंवा दी क्योंकि 11वें से 14वें ओवर के बीच में सिर्फ 14 रन बने ।
उन्होंने कहा ,‘‘ उस समय अगर शेन वॉटसन या अंबाती रायुडू आउट नहीं हुए होते तो कहानी अलग होती । हम तेजी से रन नहीं बना सके और मैच पर से पकड़ छूटती गई। सुरेश रैना की कमी टीम को एक बार फिर खली लेकिन फ्लेमिंग ने कहा कि उनके पास संतुलित टीम है ।