इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच से सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने के मामले में सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब रैना और धोनी दोनों के नाम 193-193 आईपीएल मैच खेलने का रिकार्ड है।
इन दोनों ने ही आईपीएल में अब तक दो टीमों से मैच खेला है। सीएसके पर जब दो साल का बैन लगा था, उस समय रैना ने गुजरात लायंस और धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से मैच खेला था। हालांकि रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं और वो आईपीएल शुरू होने से पहले स्वदेश लौट गए थे।
वैसे इस लिस्ट में इस मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 190 आईपीएल मैच के साथ तीसरे, कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक 183 मैच के साथ चौथे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली 179 मैच के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
वैसे दिल्ली और सीएसके के बीच मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रन से जीत दर्ज की थी। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन पर ही ढेर हो गयी थी।