दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से मात देकर फाइनल में पहली बार स्थान सुरक्षित किया. अबू धाबी में हुए मैच में दिल्ली की जीत में शिखर धवन (78) की पारी के साथ स्टोइनिस (38 रन, तीन विकेट) और कगिसो रबाडा (4 विकेट) की गेंदबाजी ने भी कमाल दिखाया.
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाये. जवाब में हैदराबाद लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 8 गंवाते हुए 172 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद से कप्तान डेविड वार्नर (2) रबाडा की गेंद पर जबकि प्रियम गर्ग (17) स्टोइनिस की गेंद पर आउट हुए.
मनीष पांडे (21) स्टोइनिस की गेंद पर और जेसन होल्डर (11) अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए. केन विलियमसन ने 45 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के से 67 रन बनाये. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कगिसो रबाडा के हाथों बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. अब्दुल समद (33), राशिद खान (11) और श्रीवस्त गोस्वामी (0) का विकेट भी रबाडा ने लिया.
A big moment for the @DelhiCapitals as they reach their maiden IPL final.#Dream11IPL pic.twitter.com/I3GX13gQPr
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
हैदराबाद टीम से संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला. इस तरह हैदराबाद की टीम की हार के बाद दिल्ली की टीम ने पहली बार फाइनल में एंट्री कर ली.इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए शिखर धवन (78 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और मार्कस स्टोइनिस (38 रन) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पॉवरप्ले में 65 रन बनाये.
स्टोइनिस को राशिद खान ने आउट किया. इस बीच धवन ने 26 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. दिल्ली का दूसरा विकेट श्रेयस अय्यर (21) के रूप में गिरा जिसे जेसन होल्डर की गेंद पर मनीष पांडे ने कैच लपका. धवन संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गये. फोर शिमरोन हेटमायर ने 22 गेंद पर 42 रन बनाते हुए टीम की रन गति बढ़ाई.
दिल्ली से कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. मार्कस स्टोइनिस ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. आईपीएल का फाइनल 10 नवम्बर को मुंबई और दिल्ली टीम के मध्य होगा.