इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को दो मैच हुए थे। इसमें राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) के बीच पहला मैच अबूधाबी में शुरू हो चुका है तो शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच दूसरा मैच होगा।
इन दोनों ही टीमों के दो-दो मैच में जीत से चार अंक है। हालांकि बेहतर रन रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम केकेआर से आगे है।
दिल्ली की टीम ने पहले दो मैच जीतने के बाद तीसरा मैच हारा था तो पहला मैच हारने के बाद केकेआर ने अगले दो मैच जीते थे। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी पिछले मैच में फ्लॉप थी तो केकेआर ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया था। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।
संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, आर.अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिच नोट्जे, ईशांत शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्सः शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटि, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।