एनरिच नॉर्टजे (तीन विकेट) की गेंदबाजी के साथ अजिंक्य रहाणे (60) और ओपनर शिखर धवन (54) की अर्धशतकीय पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. दिल्ली ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए फैसला लिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाये.
जवाब में दिल्ली ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए. अबू धाबी में हुए इस मैच में आरसीबी से ओपनर देवदत्त पडिक्कल (50 रन, 41 गेंद, 5 चौके) ने अर्धशतक जड़ा जबकि एबी डिविलियर्स (35 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का) की दमदार पारी के बाद कप्तान विराट कोहली 29 रन ही बना सके.
We have the three qualifiers for #Dream11IPL 2020.
Who will take the vacant spot? pic.twitter.com/6PkxK6nzsa
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
वही जोश फिलिप (12) कगिसो रबाडा की गेंद पर पृथ्वी शॉ को कैच थमा बैठे.कोहली 10वें ओवर में अक्षर की गेंद को हवा में मारा लेकिन लॉन्ग ऑन पर नॉर्टजे उनका आसान सा कैच नहीं लपक सके लेकिन कुछ देर बाद अश्विन की गेंद पर कोहली का कैच मिड विकेट पर मार्कस स्टॉयनिस ने लपक लिया. आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 152 रन बना सकी.
आरसीबी ने पावर प्ले में एक विकेट पर 40 रन बनाये. और टीम ने आठवें ओवर में रनों का अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद अश्विन और अक्षर की स्पिन के आगे आरसीबी के बल्लेबाज बेबस दिखे. पडिक्कल को नॉर्टजे ने आउट किया. नॉर्टजे ने इसी ओवर में क्रिस मॉरिस (0) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. एबी डिविलियर्स ने 18वें ओवर में सेम्स की गेंद पर चौका जड़ा.
शिवम् दुबे (17) चौका जड़ने के चलते बाउंड्री पर अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. डिविलियर्स पारी के आखिर ओवर में रन आउट हुए. दिल्ली से एनरिक नोर्त्जे ने 3, पेसर कागिसो रबाडा ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए शिखर धवन (54 रन, 41 गेंद, 6 चौके) और अजिंक्य रहाणे (60 रन, 46 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की.
वही पृथ्वी शॉ फिर नाकाम रहे और उन्हें 9 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार इनस्विंगर पर आउट किया. धवन को शाहबाज़ अहमद ने और अजिंक्य रहाणे को सुन्दर ने आउट किया. श्रेयस अय्यर (7) शाहबाज़ अहमद की गेंद पर सिराज को कैच दे बैठे. टीम से ऋषभ पंत (नाबाद 8) और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 10) रहे और टीम जीत गयी.
दिल्ली ने आठ जीत के साथ 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है. इसके साथ आरसीबी भी 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंच गयी है.