स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना और आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाज रहे हरभजन सिंह की गैर मौजूदगी में पिछली उपविजेता चेन्नई सुपर सुपर किंग्स (सीएसके) की इस बार यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में काफी खराब हालत है। वहीं केदार जाधव भी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे है।
Sorry Rahane
Sorry Shubhman Gill
We want Kedar Jadhav in Australia test series.#kedarjadhav pic.twitter.com/INWkecWivY— Alok Ranjan (@mealokranjan) October 8, 2020
हाल ये है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है लेकिन इस सीजन में टीम को अब तक खेले छह मैचों में से चार में हार मिली है। केकेआर के खिलाफ 7 अक्टूबर को हुए मैच में सीएसके हार की एक बड़ी वजह आखिरी ओवर में केदार जाधव का रक्षात्मक खेलना था जबकि उस समय टीम को तेजी से रन बनाने की दरकार थी।
#kedarjadhav #Jadhav CSK situation in every match of 2020..lol ,kedar Jadhav good for nothing from last world cup.. pic.twitter.com/0NtIrJD1l5
— swarup kumar sahu (@Sahu0806swarup) October 8, 2020
बस इसके बाद से ही केदार जाधव सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए और केदार जाधव और धोनी को लेकर कई मीम्स वायरल होने लगे। इस मैच में केकेआर द्वारा दिए 167 रन के लक्ष्य के जवाब में सीएसके निर्धारित ओवर में 157 रन ही बना सकी थी ।
26 Run Need to 6 Ball
Kedar Jadav :- 👇 pic.twitter.com/1qKXwww2AU
— Yogesh Thanki (@Yogesh_k_thanki) October 8, 2020
हालांकि जब टीम ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन बनाए थ तो ऐसा लगा था कि सीएसके की जीत होगी लेकिन इसके बाद सीएसके के पांच-छह ओवर में चार विकेट गिर गए।
CSK Fans this time THALA Kedar Jadhav.
#KKRvCSK pic.twitter.com/jXTFZEmlCW— Rushikesh Pawar (@Rushikeshboy) October 7, 2020
मैच में केदार जाधव ने नाबाद 7 रन रहे जबकि कप्तान धोनी 11 रन ही बना सके। हालांकि इस दौरान रन गति धीमी रही और इन दोनों ने 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन जोड़े। इसके बाद कप्तान धोनी ने भी कहा कि गेंदबाजों की मेहनत पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया।