इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दुबई में हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीद मजबूत की तो राजस्थान की संभावना को करार झटका दिया. आरसीबी अब 9 मैचों में छठी जीत से अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है, जबकि राजस्थान छठी हार से 7वें पायदान पर है.
आरसीबी की जीत में एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) व विराट कोहली (43) ने कमाल दिखाया और टीम को रोमांचक जीत दिलाई. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 177 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 179 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल ली.
Match 33. It's all over! Royal Challengers Bangalore won by 7 wickets https://t.co/pwdzOLDgiO #RRvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की नयी सलामी जोड़ी रोबिन उथप्पा (41 रन,22 गेंद, सात चौके, एक छक्का) और बेन स्टोक्स (15 रन, 19 गेंद, दो चौके) ने तेजी दिखाई. हालांकि टीम का पहला विकेट बेन स्टोक्स के रूप में 50 रन पर गिरा. जिनका मॉरिस की गेंद पर एबी ने कैच किया.
हालांकि उथप्पा ने तीसरे ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर चार चौके से 16 रन जोड़ने के बाद इसुरू उडाना के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा. वही संजू सैमसन (9 रन, 6 गेंद, 1 छक्का) को चहल ने आउट करने के बाद उथप्पा को भी वापस भेजा.
वही राजस्थान रॉयल्स के आठ ओवर में तीन विकेट पर 69 रन होने के बाद स्टीव स्मिथ (57 रन, 36 गेंद, छह चौके और एक छक्का) और जोस बटलर (24 रन, 25 गेंद, 1 चक्का, 1 छक्का) ने चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 58 रन की साझेदारी की और क्रिस मॉरिस ने बटलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इस मैच से उथप्पा ने आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे किये.
आरसीबी से क्रिस मॉरिस ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके. हालांकि जवाब में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फिंच (14 रन, 11 गेंद, 2 छक्के) का कैच श्रेयस गोपाल की गेंद पर रोबिन उथप्पा ने पकड़ा. उस समय टीम का स्कोर 23 रन था. फिर कप्तान विराट कोहली (43 रन, 32 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का) और देवदत्त पडिक्कल (35 रन, 37 गेंद, 2 चौका) ने रन गति बधाई लेकिन राहुल तेवतिया की गेंद पर देवदत्त का शॉट बेन स्टोक्स ने कैच लपक लिया.
इसके बाद 14वें ओवर में युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी पर शॉट खेलने के चक्कर में विराट राहुल तेवतिया को कैच थमा बैठे. अंत में एबी डिविलियर्स (नाबाद 55 रन, 22 गेंद, 1 चौका, 6 छक्का) और गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 19 रन,17 गेंद, 1 चौका) ने आरसीबी को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.