पहले जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट (तीन-तीन विकेट) की गेंदबाजी, फिर ईशान किशन (72) के अर्धशतक के सहारे मुंबई इंडियंस ने दुबई में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से एकतरफा हराया. दिल्ली की ये छठी हार है जबकि चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 13 मैच में 9 जीत के बाद 18 अंक के साथ शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है.
दिल्ली के 13 मैच में 7 जीत से 14 अंक है और वो अभी तीसरे पायदान पर है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन बनाये है. जवाब में मुंबई ने 14.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई से ईशान किशन (नाबाद 72 रन, 47 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) और क्विटन डी कॉक (26 रन, 28 गेंद, 2 चौके) ने शानदार शुरुआत दी. क्विटन डी कॉक को नॉर्टर्जे ने आउट किया. इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 12) ने टीम की झोली में जीत डाली.
इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली से पृथ्वी शॉ (10) ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्विटन डी कॉक को कैच थमा बैठे. शिखर धवन (0) को ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कैच लपका. कप्तान श्रेयस अय्यर (25) राहुल चाहर की गेंद पर क्विटन डी कॉक के द्वारा स्टंप आउट हुए. ऋषभ पंत (21) को बुमराह ने इसी ओवर में एलबीडबल्यू कर दिया.
हालांकि पंत को 10वें ओवर में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कूल्टर-नाइल की गेंद पर कैच छोड़ा जिसे ऋषभ पंत को जीवनदान मिल गया. हर्षल पटेल (5) को भी बुमराह ने एलबीडबल्यू किया. शिमरोन हेटमायर (11) को 16वें ओवर में नाथन कूल्टर-नाइल ने आउट किया.
मार्कस स्टोइनिस (2) बुमराह की गेंद पर क्विटन डी कॉक को कैच थमा बैठे. बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. कैगिसो रबाडा (12) को बुमराह ने रन आउट किया. मुंबई से कूल्टर-नाइल और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट झटके.