चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम इन दिनों जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होना है और पहला मैच सीएसके और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच होना है। सीएसके के प्रैक्टिस सेशन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी काफी मस्ती करते हुए नजर आए। सीएसके के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर एक प्रैक्टिस मैच खेला। इसका एक मिलाजुला वीडियो चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक जगह धोनी विकेटकीपिंग ग्लव्स गेंद को हिट करते हुए नजर आए।
कर्ण शर्मा उनकी तरफ गेंद फेंक रहे थे और वो कैच करने की जगह विकेटकीपिंग ग्लव्स से गेंद को हिट करते हुए नजर आए। यह वीडियो देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से स्टीफन फ्लेमिंग और माइक हस्सी की देखरेख में सीएसके के खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सीएसके ने 2018 खिताब अपने नाम किया था, जबकि 2019 में टीम उप-विजेता रही थी। धोनी आईपीएल के आगाज से पहले इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में उनकी मैदान पर वापसी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। प्रैक्टिस मैच के दौरान धोनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। देखें पूरा वीडियो-
CSK Squad 2020: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।