कोरोना काल में आयोजित होने वाली आईपीएल के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है. आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा. हालांकि, इस बीच आ रही एक खबर से फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सहित आईपीएल प्रबंधन की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है.
जानकारी के अनुसार सीएसके के सपोर्ट स्टाफ व भारतीय तेज गेंदबाज सहित 13 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है. वैसे बीसीसीआई ने यूएई पहुंचने से पहले टीमों के लिए तीन बार कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य किया था जिसके बाद ही वे प्रैक्टिस कर सकते थे. वैसे सीएसके प्लेयर्स के चौथे कोरोना टेस्ट का रिजल्ट अब शनिवार को सामने आएगा.
अब महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये बड़ा सदमा है क्योंकि प्लेयर्स को शुक्रवार से दुबई में प्रैक्टिस में शुरू करनी थी लेकिन इस खुलासे के चलते तीन बार आईपीएल विजेता रही इस टीम का क्वारंटाइन अब एक सितंबर तक चलेगा.
इस बारे में सूत्र के अनुसार सीएसके प्रबंधन के सीनियर ऑफिसर और उनकी वाइफ, सोशल मीडिया टीम के दो सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले है. जानकारी के अनुसार दुबई पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े मेंबर्स के कोरोना टेस्ट के बाद ये पॉजिटिव निकले है.
बीसीसीआई के एसओपी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिलने पर क्वारंटाइन पीरियड एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जाता है और वह बायो बबल (प्लेयर्स के खेलने के लिए बनाए गए नियम में सुरक्षित माहौल) में खेलने तभी आ सकते है जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव निकले. टीम के प्लेयर और सहयोगी स्टाफ 21 अगस्त को दुबई पहुंचे थे और बीसीसीआई द्वारा अनिवार्य छह दिवसीय क्वारंटाइन में थे.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बोला कि सीएसके टीम, सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों का शुक्रवार को चौथी बार कोरोना टेस्ट हुआ था. वैसे आईपीएल में ऐसे मामले निकलेंगे तो आईपीएल को नुकसान हो सकता है.
वैसे यूरोप में फुटबॉल होने के दौरान कुछ प्लेयर्स का कोविड- 19 टेस्ट पॉजिटिव निकला था इसलिए आईपीएल की आठ टीमें और 1000 से अधिक मेंबर्स के साथ ये आशंका बनी हुई थी कि ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है और ऐसा सभी तरह सतर्कता के बावजूद आईपीएल में सीएसके के साथ ऐसा हुआ है.