भारत में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता भी आ गए है और रिपोर्ट पाजीटिव मिलने के बाद होम क्वारंटाइन हैं.
इस बारे में राजीव मेहता ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि पिछले सप्ताह बुखार के बाद कोरोना टेस्ट कराने पर रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. अभी मैं घर पर क्वारंटाइन में हूं. मैं ठीक हूं और कोई समस्या नहीं है. उम्मीद है जल्द ठीक हो जाऊंगा. वैसे भारत में अब तक कोरोना के कुल 83,13,876 केस हो चुके है जबकि 1,23,611 की जान जा चुकी है.