वनडे सीरीज का आगाज़ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 66 रन से जीत से हुआ है. इस मैच में हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस कुछ खास योगदान नहीं कर सके थे और मैच में लगी चोट के चलते उनका दूसरा वनडे खेलना संदेहास्पद है. पहले मैच में सातवें ओवर की दूसरी गेंद डालने के बाद उन्हें दर्द शुरू हो गया और वो मैदान से से बाहर हो गये, उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर डाला.
वही अब मीडिया रिपोर्ट है कि स्टोइनिस 29 नवंबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे. मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने उम्मीद जताई कि स्टोइनिस ठीक होंगे. लेकिन किसी को उसकी जगह लेनी होगी और शायद कैमरन ग्रीन, जिन्होंने ग्रीन शेफील्ड शील्ड के दौरान बल्ले और गेंद में बेहतरीन फार्म दिखाई हैं.
Marcus Stoinis left the field during his seventh over with left side pain. Fingers crossed nothing too serious for the allrounder #AUSvIND pic.twitter.com/KC8QeLBSgA
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2020
स्टोइनिस के बारे में क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू की रिपोर्ट है कि 31 वर्षीय इस प्लेयर को पेट की बायीं ओर दर्द की तकलीफ है और उनका स्कैन होगा. वैसे अगर स्टोइनिस रविवार को सिडनी में होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हुए तो उनकी जगह हरफनमौला कैमरन ग्रीन या मोइसेस हेनरिक्स को मौका मिल सकता हैं.