नयी दिल्ली। भारतीय महिला शतरंज टीम ने इंडोनेशिया को 6-2 से पराजित कर एशियाई नेशन्स ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगियता का टूर्नामेंट जीत लिया है।
भारतीय पुरुष टीम को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले अगस्त में रूस के साथ संयुक्त रूप से फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीता था।
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला शतरंज टीम ने शुक्रवार को एशियाई नेशन्स (क्षेत्रीय) ऑनलाइन शतरंज कप 2020 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था।