पहले मुकाबले में हारने वाली मुम्बई इंडियंस की टीम ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। मुम्बई की इस जीत में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की तूफानी पारी खेली थी।
मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
केकेआर 2013 से अपना ओपनिंग मैच जीतती रही है
2013: दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया
- 2014: मुंबई इंडियंस को 41 रन से हराया
- 2015: मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया
- 2016: दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हराया
- 2017: गुजरात लॉयन्स को 10 विकेट से हराया
- 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराया
- 2019: सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
इससे पूर्व मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शार्मा और सूर्या कुमार की शानदार पारी के आगे केकेआर के गेंदबाज लाचार नजर आये। रोहित शर्मा ने 54 गेंदों का सामने करते हुए छह छक्के और तीन चौकों की मदद से शुरुआती 80 रन बनाये जबकि सूर्या कुमार यादव ने 28 गेंदों 47 रन बनाये। सूर्या कुमार यादव ने इस दौरान छह चौके व एक छक्का जड़ा। उनके आलावा सौरभ तिवारी 21, हार्दिक पांड्या 18 और कीरोन पोलार्ड ने 13 रन रन का योगदान दिया।
केकेआर की तरफ से शिवम मावी ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाये। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत (15.50 करोड़ रुपये) पाने वाले विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 49 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं किया। सुनील रन ने 22 रन और आंद्रे रसेल ने 17 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने 39 दिए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम शुरू से मैच में संघर्ष करती नजर आई है।
कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस 33, दिनेश कार्तिक 30, नितीश राणा 24 और इयोन मोर्गन ने 16 रन का योगदान दे सके लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। केकेआर के बिग हिटर आंद्रे रसेल भी 11 रन पर ढेर हो गए मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 30 रन देकर 2 विकेट, जेम्स पैटिंसन ने 25 रन देकर 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 32 रन देकर 2 विकेट, राहुल चाहर ने 26 रन देकर 2 विकेट और कीरोन पोलार्ड ने 21 रन देकर एक विकेट चटकाये। इस तरह से मुम्बई ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है।