भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम वनडे में 13 रन से मात दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे सीरीज जीत ली. कैनबरा में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन गेंद बाकी रहते हुए 289 रन पर सिमट गयी.
टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के साथ गेंदबाजी का भी कमाल रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया से आरोन फिंच (75 रन, 82 गेंद,7 चौके, 3 छक्के) और मार्नस लाबुशाने (7 रन) ने पारी की शुरुआत की. टी नटराजन ने लाबुशाने को आउट करके अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया.
स्टीव स्मिथ (7 रन) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. मोसेस हेनरिक्स (22) को शार्दुल ठाकुर की गेंद पर धवन ने कैच पकड़ा. कप्तान आरोन फिंच (75) रवींद्र जडेजा की गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे. कैमरन ग्रीन (21) को कुलदीप यादव की गेंद पर जडेजा ने कैच पकड़ा. एलेक्स कैरी (38) रन आउट हुए. मैक्सवेल (59 ) का विकेट बुमराह ने लिया.
एस्टर एगर (28) को टी नटराजन की गेंद पर कुलदीप यादव ने कैच लपका. सीन एबॉट (4) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर केएल राहुल ने कैच पकड़ा. एडम जम्पा (4) को बुमराह ने एलबीडब्लयू किया. जोश हेजलवुड ने नाबाद 7 रन बनाए, भारत से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए. टी नटराजन को दो जबकि कुलदीप यादव और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और 26 रन पर शिखर धवन (16 रन) सीन एबॉट की गेंद पर एस्टन एगर को कैच दे बैठे. शुभमन गिल (33 रन) को एश्टन एगर ने एलबीडबल्यू किया, श्रेयर अय्यर (19 ) एडम जम्पा की गेंद पर मार्नस लाबुशाने को कैच दे बैठे और उपकप्तान केएल राहुल (5 रन) भी एस्टन एगर का शिकार हुए.
A well deserved Man of the Match award for @hardikpandya7 for his unbeaten knock of 92.#AUSvIND pic.twitter.com/KOH2yA7tIW
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
कप्तान विराट कोहली (63 रन, 78 गेंद, 5 चौके) ने अर्धशतक मारा, उन्हें जोश हेजलवुड की गेंद पर एलेक्स कैरी ने कैच लपककर आउट किया. हार्दिक पांड्या (नाबाद 92 रन, 76 रन, 7 चौके, 1 छक्के) से अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत से रविंद्र जडेजा (नाबाद 66 रन, 43 गेंद, 4 चौके और 3 छक्के) ने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक मारा. दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की पार्टनरशिप की.
इस मैच के लिए दोनों ही टीमो ने बदलाव किये हैं. टीम इंडिया से मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को बाहर कर शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और टी नटराजन को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया से ए कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट और एस्टन एगर को टीम में शामिल किया गया है.
इसमें भारत से आईपीएल 2020 के यॉर्कर किंग टी नटराजन और ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन ने डेब्यू किया. वही ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर चोटिल होने के चलते तीसरे वनडे में नही खेले हैं.